सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर निकली पदयात्रा
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर बुधवार को पदयात्रा निकाली गयी. बाइपास रोड स्थित डॉ बीआर आंबेडकर कल्याण छात्रावास परिसर से पदयात्रा शुरू हुई. मुख्य अतिथि पलामू सांसद वीडी राम ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा रवाना किया. इससे पहले सांसद श्री राम भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, जिलाध्यक्ष अमित तिवारी सहित अन्य लोगों ने सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इसके बाद एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा लगाया गया. पदयात्रा में शामिल युवा अपने हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे. भारत माता के जयघोष से माहौल गूंज रहा था. पदयात्रा रेड़मा चौक से होते हुए कचहरी चौक, छहमुहान पहुंचा. पदयात्रा में शामिल लोगों ने शहीदों व महापुरुष के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. छहमुहान पर पदयात्रा का समापन हुआ. पारंपरिक वेशभूषा में शामिल युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. सांसद ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन दर्शन से सीख लेने की जरूरत बताया. उन्होंने उनके महान व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने आजादी के बाद राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए मजबूत इरादे के साथ काम किया. भारत के बिखरे रियायसतों को एकता के सूत्र में बांधकर विश्व के मानक पटल पर देश को समृद्ध व सशक्त राष्ट्र बनाया. विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए सरदार पटेल ने राष्ट्र हित में समर्पण भाव के साथ काम किया. देश के विकास में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर देश में विकसित भारत पदयात्रा का आयोजन हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विचार से यह अभियान प्रेरित है. इसके माध्यम से देश से आम नागरिकों को राष्ट्र के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि सरदार पटेल ने मजबूत इच्छाशक्ति व इरादों के साथ देश की एकता के लिए कार्य किया है. जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि यह अभियान युवाओं में राष्ट्रीय गौरव एकता की भावना को जागृत करेगा. कार्यक्रम के दौरान लोगों को शपथ दिलायी गयी. मौके पर पलामू के जिला पदाधिकारी कंचना कुमारी, भाजपा जिला महामंत्री ज्योति पांडेय, विभाकर नारायण पांडेय, परशुराम ओझा, लवली गुप्ता, रूपा सिंह, रीना किशोर, दुर्गा जौहरी,सुनील पासवान, राकेश सिंह, शिवकुमार मिश्रा, विजय ओझा, ईश्वरी पांडेय सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

