मेदिनीनगर. पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों में मध्याह्न भोजन के लिए राशन उठाव व परिवहन के लिए राज्य सरकार ने चार लाख चार हजार 258 रुपया आवंटित किया है. आवंटित राशि को अभिकर्ता के खाता में भेज दिया गया है. विभाग ने अप्रैल, मई, जून माह तक खाद्यान्न उठाव के लिए राशि भेज दी है. जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा राशि प्राप्त होने के बाद खाद्यान्न उठाव करने वाले अभिकर्ता के खाते में राशि भेज दी गयी है. उन्होंने कहा कि मध्याह्न भोजन का खाद्यान्न का उठाव व परिवहन सुचारू रूप से चले इसके लिए संबंधित लोगों के खाते में राशि भेजी गयी है. उन्होंने कहा कि सभी बीइइओ से प्रखंडवार व विद्यालयवार परिवहन भता, बिल व वाउचर भत्ता का भुगतान ससमय प्राप्त कर जिला कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया है. जिन ट्रांसपोर्टरों की खाते में भेजी गयी है राशि ट्रांसपोर्टर राजेश कुमार के खाता में विश्रामपुर प्रखंड के लिए 21 हजार 387, नावाबाजार के लिए 11 हजार 800, पांडू के लिए 12 हजार 626, उंटारी रोड के लिए सात हजार 168, ट्रांसपोर्टर जितेंद्र कुमार के खाता में चैनपुर प्रखंड वन के लिए 27 हजार 956, चैनपुर टू को 19 हजार 865, सतबरवा को 14 हजार 906, मेदिनीनगर को 17 हजार 993, ट्रांसपोर्ट कन्हैया सिंह के खाता में हैदरनगर प्रखंड के लिए 15 हजार 631, मोहम्मदगंज के लिए आठ हजार 323, हुसैनाबाद के लिए 41 हजार 760, आर्या इंटरप्राइजेज के खाते में लेस्लीगंज प्रखंड के लिए 18 हजार 382, मनातू के लिए 15 हजार 158, तरहसी के लिए 17 हजार 966, पांकी के लिए 33 हजार 826, ट्रांसपोर्टर ओमप्रकाश गुप्ता के खाते में पीपरा प्रखंड के लिए 10 हजार 350, हरिहरगंज के लिए 17 हजार 710, छतरपुर के लिए 34 हजार 385, नौडीहा बाजार के लिए 23 हजार 322, आर्या इंटर प्राइजेज के खाते में पाटन प्रखंड के लिए 25 हजार 839 व पड़वा प्रखंड के लिए आठ हजार चार रुपये भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

