आरसीआइटी के सभागार में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर भाजपा की बैठक प्रतिनिधि, विश्रामपुर नावाडीह कला स्थित आरसीआइटी के सभागार में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर भाजपा की बैठक हुई. अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी व संचालन नगर अध्यक्ष बबन राम ने किया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुरू किया गया. पलामू सांसद वीडी राम, कार्यक्रम प्रभारी सह पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, वरीय भाजपा नेता प्रवीण सिंह व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी उपस्थित रहे. मौके पर सांसद श्री राम ने कहा कि अभियान के मंत्र हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी को अपनाकर इसे जनांदोलन बनाने की जरूरत है. आजादी के आंदोलन में महात्मा गांधी से लेकर बाल गंगाधर तिलक, सरदार पटेल जैसे नेताओं ने स्वदेशी अभियान को स्वतंत्रता की लड़ाई का हथियार बनाया. भारत की आजादी में स्वदेशी अभियान का बड़ा योगदान रहा.लेकिन कांग्रेस ने 60 वर्षों के शासन काल में स्वदेशी आंदोलन को बल नहीं दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया गया है, जिसे 140 करोड़ जनता के सहयोग से साकार करना है. विधायक डॉ मेहता ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान एक दूसरे के पूरक हैं. स्वदेशी अभियान को बढ़ावा देते हुये स्वदेशी उत्पादों को दैनिक जीवन में अपना कर ही देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है. डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ब्रिटेन को पीछे कर विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था वाला देश बना है. प्रधानमंत्री के विकासोन्मुख व भारत केंद्रित चिंतन का परिणाम है. देश को विकसित भारत बनाने में हम सब को भी अहम योगदान देना होगा. उन्होंने दीपावली, छठ पूजा जैसे त्योहारों में घरेलू उपयोग के लिये भारत निर्मित सामग्री को हो खरीदने का अपील किया. कार्यक्रम के दौरान हर घर स्वदेशी,घर-घर स्वदेशी को जनांदोलन बनाने का संकल्प भी लिया गया. मौके पर डॉ वीपी शुक्ला, सांसद के जिला प्रतिनिधि विजय ओझा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपुल गुप्ता, पूर्व प्रमुख संतोष चौबे, अनुज पांडेय,अमरेश तिवारी,शिवबंश मिश्रा, धीरेंद्र तिवारी, मनीष कुमार, दामोदर यादव, अनुज कुमार चौधरी, गोपाल सोनी सहित काफी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

