मेदिनीनगर. मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त (डीसी) समीरा एस की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) से पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली. डीएमओ सुनील कुमार ने बताया कि जुलाई माह में अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए विभाग ने कुल 35 वाहनों को जब्त किया है. साथ ही 20.59 लाख का जुर्माना वसूला गया है. सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. वन विभाग द्वारा अवैध खनन से जुड़ा एक मामला दर्ज किया गया है. वहीं जिला परिवहन कार्यालय ने 19 वाहनों को जब्त कर 5.29 लाख जुर्माना वसूला है. अंचल स्तर पर की गई कार्रवाई में कुल 28 वाहन जब्त किये गये हैं, जिनमें हरिहरगंज में सर्वाधिक 6 वाहन जब्त हुए. सतबरवा, चौनपुर, मनातू, लेस्लीगंज, पाटन, मोहम्मदगंज, हैदरनगर एवं तरहसी में कोई जब्ती नहीं हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार, तीनों एसडीओ, सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी सीओ व थाना प्रभारी उपस्थित थे. छोटे स्टेशनों पर चेकिंग बढ़ाने का निर्देश : इसी दिन डीसी समीरा एस की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नार्कोटिक्स समन्वय समिति (एनकोर्ड) की बैठक भी हुई. बैठक में नशे के खिलाफ चल रही गतिविधियों की समीक्षा की गयी. डीसी ने फूड सेफ्टी ऑफिसर को निर्देश दिया कि खाद्य पदार्थों में मादक तत्वों की मिलावट की जांच के लिए समय-समय पर औचक छापेमारी की जाये. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि इन दिनों छोटे रेलवे स्टेशनों के माध्यम से नशीले पदार्थों के परिवहन की सूचना मिल रही है. उन्होंने आरपीएफ प्रतिनिधि को छोटे स्टेशनों पर सक्रियता के साथ चेकिंग बढ़ाने पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

