कुष्ठ रोगी खोज अभियान 10 नवंबर से मेदिनीनगर. राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जायेगा. पलामू में 10 नवंबर से कुष्ठ रोगी खोज अभियान शुरू होगा. यह अभियान 26 नवंबर तक चलेगा. जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ एसके रवि ने बताया कि पलामू जिले में कुष्ठ रोगियों की पहचान करने के उद्देश्य को लेकर यह अभियान चलाया जायेगा. पलामू को कुष्ठ रोगी मुक्त जिला बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीर है. इस अभियान की सफलता को लेकर आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ प्रेमचंद ने बताया कि जिले के 1844 गांवों में 10 नवंबर से कुष्ठ रोगी खोज अभियान संचालित किया जायेगा. इस कार्य के लिए सर्वेक्षण टीम का गठन कर लिया गया है. 2260 सर्वेक्षण टीम में एक महिला व एक पुरुष को शामिल किया गया है. इस कार्य की मॉनिटरिंग के लिए 460 सुपरवाइजर को प्रतिनियुक्त किया गया है. सर्वेक्षण टीम डोर टू डोर भ्रमण कर सस्पेक्टेड केस को चिह्नित करेगी. उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र में कुष्ठ रोगी चिह्नित है. वहां सघन जांच अभियान चलाया जायेगा. अभियान के दौरान सर्वेक्षण टीम कुष्ठ के लक्षण के आधार पर संभावित मरीजों की पहचान करेगी. इस दौरान यह देखा जायेगा कि किसी महिला, पुरुष व बच्चे के शरीर पर लाल दाग व सुनापन तो नहीं है. इस तरह के लक्षण वाले व्यक्ति को संभावित मरीज के रूप में चिन्हित किया जायेगा. सर्वेक्षण टीम उनका विस्तृत रिपोर्ट सुपरवाइजर को देगी. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी या सीएचओ द्वारा कुष्ठ रोग के संभावित मरीजों की जांच कर अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत किया जायेगा. अभियान के दौरान कुष्ठ रोगी चिह्नित होने के बाद उनका इलाज शुरू किया जायेगा. मालूम हो कि सितंबर माह तक 199 व्यक्ति रोग मुक्त हो चुके हैं. फिलहाल पलामू जिले में 160 कुष्ठ रोगी हैं,जिनका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

