मेदिनीनगर. शहर थाना कांड संख्या 512/23 के मामले में दो वर्ष से फरार अभियुक्त 23 वर्षीय राहुल कुमार वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो वर्ष से फरार अभियुक्त अपने घर पर आया हुआ है. अभियुक्त पांकी का रहनेवाला है. जिसके बाद पांकी पुलिस के सहयोग से राहुल कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. राहुल कुमार वर्मा पांकी थाना के नावागढ़ का रहने वाला है. 33 दिव्यांग को मिला उपकरण मेदिनीनगर. प्रखंड संसाधन केंद्र, रामगढ़ में समग्र शिक्षा अभियान के तहत समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दिव्यांग बच्चों के लिए जांच एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रशिक्षु आइएसए सह प्रखंड विकास पदाधिकारी हिमांशु लाल ने किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों को दिये जा रहे लाभों को उन तक पहुंचाने में सभी सहयोग करें. शिविर में पूर्व चयनित 33 बच्चों को उनकी आवश्यकता अनुसार ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, कैलिपर, ब्रेल कीट आदि सहायक उपकरण वितरित किये गये. साथ ही 36 नये बच्चों को चिन्हित किया गया, जिन्हें जनवरी 2026 में उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे.मौके पर जिला समावेशी शिक्षा प्रभारी राजीव चौबे, विशेषज्ञ अमीत कुमार, अरविंद पाल, नरेंद्र कुमार, मोहित यादव, राजेश कुमार, रोहित कुमार गुप्ता, उमाशंकर प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

