छतरपुर.पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के बाघामारा गांव के बोहला टोला में अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार की रात्रि करीब 11 बजे की बतायी जाती है. महिला की पहचान 50 वर्षीय विमला देवी के रूप में हुई है. महिला के पति हरि भुइयां ने बताया कि शुक्रवार की रात भोजन करने के बाद दोनों पति-पत्नी घर के बाहर चारपाई पर सो गये थे. रात्रि करीब 11 बजे गोली चलने की आवाज से नींद खुली, तो देखा कि विमला देवी छटपटा रही है. घटनास्थल से दो-तीन व्यक्ति भाग रहे हैं. अंधेरा होने के कारण अपराधियों की पहचान नहीं कर सका. पास जाकर देखा तो विमला देवी के सिर से खून बह रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी. मृतका के पुत्र राकेश भुइयां ने बताया कि हम दो भाई परिवार के साथ एक रिश्तेदार के यहां शादी में गये हुए थे और छोटा भाई घर के अंदर सोया हुआ था. उसने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ जमीन विवाद चल रहा था. इसी वजह से उसकी मां की हत्या की गयी है. घटना की सूचना मिलने पर छतरपुर थाना से एसआइ राहुल कुमार व सुशील उरांव घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया गया. इंस्पेक्टर द्वारिका राम ने बताया कि अपराधियों ने महिला की नजदीक से गोली मार कर हत्या की है. गोली महिला के सिर के आर पार हो गयी है. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया है. पुलिस मामला दर्ज कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है