छतरपुर. पुलिस ने हत्या और डायन बिसाही के मामले में मारपीट करने वाले दो अलग-अलग वारंटी के घर इश्तेहार चिपकाया है. थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2023 में बंधू सिंह हत्याकांड में फरार आरोपी छतरपुर के तारुदाग के विश्वनाथ सिंह, सुरेंद्र सिंह और योगेंद्र सिंह के घर इश्तेहार चिपकाया गया है. तीनों द्वारा वर्ष 2023 में बंधू सिंह नामक व्यक्ति की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गयी थी.वहीं डायन बिसाही के आरोप में मारपीट करने के आरोपी चिल्हो कला मंदीप सिंह थाना छतरपुर जिला पलामू के घर भी इश्तेहार चिपकाया गया है. वर्ष 2020 में मंदीप सिंह ने चिल्हो गांव के एक परिवार के साथ डायन बिसाही का आरोप लगाकर मारपीट किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

