घटना के बाद चालक शव को झाड़ी में फेंक कर फरार हुआ प्रतिनिधि, पाटन नावाजयपुर थाना क्षेत्र के चुरादोहर होमिया स्थित नदी से अवैध रूप से बालू लदा ट्रैक्टर ने 33 वर्षीय मजदूर अजय यादव को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर मजदूर की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की रात्रि करीब 11 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर मालिक अविनाश यादव उर्फ तेजू होमिया नदी से ट्रैक्टर से अवैध रूप से बालू की ढुलाई कर रहा था. उसके ट्रैक्टर पर मजदूर अजय यादव सवार था. ट्रैक्टर अनियंत्रित होने के बाद अजय गिर गया और ट्रैक्टर का पिछला चक्का चढ़ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि ट्रैक्टर मालिक तेजू यादव स्वयं ट्रैक्टर चलाता है. घटना के बाद तेजू ने मजदूर अजय का शव झाड़ी में फेंक दिया और ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया. इसकी सूचना नावाजयपुर थाना को मिली. पुलिस शव को झाड़ी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को एमएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नही करायी गयी है. नवाजयपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. ट्रैक्टर को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया है. प्रतिदिन अवैध रूप से होती है बालू की चोरी स्थानीय लोगों ने बताया कि अवैध रूप से बालू की चोरी प्रतिदिन हो रही है. ट्रैक्टर मालिक खुद वाहन चलाते है. रात्रि में नशे में रहकर ट्रैक्टर चलाते है. जिसके कारण घटना घटी है. अवैध बालू की चोरी से राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

