छतरपुर. प्रखंड क्षेत्र के डाली पंचायत भवन में शुक्रवार को स्वायल हेल्थ और फर्टिलिटी योजना के तहत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संजय कुमार ने की. गोष्ठी में डाली गांव के किसानों को खेती के नये तकनीक के अलावा उतम खाद्य, बीज व मिट्टी की उर्वरा की शक्ति को बढ़ाने की जानकारी दी गयी. बताया गया कि मिट्टी की जांच कर उसे उपजाऊ कैसे बनाया जाये. गोष्ठी में किसानों को मिट्टी के प्रकार, उसमें मौजूद सूक्ष्म तत्व व जीवाणुओं के पोषक चक्र के महत्व, पौधे के विकास में पोषक तत्व व सूक्ष्म तत्व की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. तकनीकी प्रबंधक संजय कुमार ने किसानों को बताया कि सरकार किसानाें के हितों की रक्षा को लेकर कई तरह के योजनायें संचालित की है. फसल के अधिक उत्पादन के लिए मिट्टी की जांच किया जाना आवश्यक है. गोष्ठी मे किसानों को मिट्टी का नमूना संग्रह करने के तरीके बताये गये. गोष्ठी में 16 किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड दिया गया. मौके पर एग्री क्लीनिक कोऑर्डिनेटर प्रसंत पटेल, धर्मपाल मिंज, अखिलेश कुमार, महिला कृषक उमा देवी, रीमा देवी सहित कई किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है