Advertisement
बालक में जनता उवि विश्रामपुर व बालिका वर्ग में बीसीसी मिशन उवि का दबदबा
उच्च विद्यालयों के 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मेदिनीनगर : सोमवार को जिला स्कूल के मैदान में जिला स्तरीय बालक-बालिका खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम की देखरेख में महोत्सव हुआ. मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रमंडलीय सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने महोत्सव का उदघाटन किया. महोत्सव […]
उच्च विद्यालयों के 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
मेदिनीनगर : सोमवार को जिला स्कूल के मैदान में जिला स्तरीय बालक-बालिका खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम की देखरेख में महोत्सव हुआ. मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रमंडलीय सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने महोत्सव का उदघाटन किया. महोत्सव में पलमू जिले के 14 उच्च विद्यालयों के 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी, जिला सचिव सतीश कुमार दुबे, जिला स्कूल के प्रभारी प्राचार्य दामोदर उपाध्याय, राकेश मिश्रा, प्रदीप कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
कार्यक्रम का संचालन कमलानंद दुबे ने किया. वहीं संजय कुमार त्रिपाठी,प्रदीप मेहता, शोभा कुमारी,रेशमा पांडेय, सोनी कुमारी ने खेल का संचालन किया. बालक वर्ग के 100 मीटर के दौड़ में जनता उवि विश्रामपुर के आशीष कुमार, लेस्लीगंज उवि के सन्यासी कुमार, जनता उवि विश्रामपुर के सौरभ कुमार, 200 मीटर के दौड़ में जनता उवि विश्रामपुर के राहुल कुमार चौधरी, आरिफ खान, तेतराई उवि के सैय्यद फरहान अहमद, 400 मीटर दौड़ में जनता उवि विश्रामपुर के दिलीप कुमार, ब्राह्मण उवि के छोटू कुरैशी, बसंत उरांव, 800 मीटर दौड़ में जनता उवि विश्रामपुर के सौरभकांत, गिरिवर उवि के मो. शाहीद आलम, जनता उवि विश्रामपुर के प्रवीण कुमार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया.
इसी तरह बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में बीसीसी मिशन उवि के पूजा कुमारी, परियोजना हरिवंश उवि पांकी की रेणु कुमारी, कस्तुरबा गांधी बालिका उवि सतबरवा की रंजू कुमारी, 200 मीटर दौड़ में बीसीसी मिशन बालिका उवि की अंजली सोरेंग, रहमानिया उवि तारा की अरुजा अफरोज, बीसीसी मिशन उवि की प्रिया कुमारी, 400 मीटर दौड़ में बीसीसी मिशन बालिका उवि की एडलिन कुजूर, प्रिया कुमारी, सतबरवा की पूनम कुमारी, 800 मीटर की दौड़ में बीसीसी मिशन बालिका उवि की एडलिन कुजूर, उषा कुमारी, कस्तूरबा बालिका उवि लेस्लीगंज की ज्योति कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement