Advertisement
लालगढ़ पंचायत में पूर्ण शराबबंदी का निर्णय
विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर प्रखंड की लालगढ़ पंचायत के उच्च विद्यालय परिसर में शराब बंदी को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक हुई. बैठक का आयोजन लालगढ़ विकास संघर्ष मोरचा ने किया था. बैठक की अध्यक्षता मुखिया अनीता देवी ने की व संचालन मोर्चा के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने किया. मुखिया अनीता देवी ने कहा कि […]
विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर प्रखंड की लालगढ़ पंचायत के उच्च विद्यालय परिसर में शराब बंदी को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक हुई. बैठक का आयोजन लालगढ़ विकास संघर्ष मोरचा ने किया था. बैठक की अध्यक्षता मुखिया अनीता देवी ने की व संचालन मोर्चा के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने किया. मुखिया अनीता देवी ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा, नाश का कारण बन जाता है. इसलिए हर प्रकार के नशे को प्रतिबंधित करते हुए इसे जड़ से मिटने की जरूरत है.
बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने पूर्ण शराब बंदी की मांग करते हुए हर स्तर पर नशे का विरोध करने का संकल्प लिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि मोरचा के लोग स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ मिल कर जागरूकता अभियान चलायेंगे. बैठक के बाद महिलाओं ने नशा उन्मूलन जागरूकता रैली निकाली. जागरूकता रैली स्कूल परिसर से निकल कर पूरे पंचायत में भ्रमण किया. इसमें जितेंद्र चौधरी, चिंता देवी, शांति देवी,ललिता देवी, मिना देवी, कुशुम देवी, देवेंद्र चौधरी, सूरजमल राम, पप्पू चौधरी सहित मोरचा के सदस्य, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व कई पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement