14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : लेवी उगाह कर खड़ी की गयी संपति भी होगी जब्त, पुलिस करेगी कार्रवाई

पलामू (मेदिनीनगर) : पुलिस अब माओवादियों के आर्थिक स्रोत के साथ-साथ लेवी उगाह कर खड़ा किये गये संपत्ति पर भी वार करेगी. नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान यह महसूस किया जा रहा है कि गिरफ्तारी या फिर कार्रवाई से माओवादी व नक्सली पूरी तरह से हतोत्साहित नहीं हो पा रहे है. […]

पलामू (मेदिनीनगर) : पुलिस अब माओवादियों के आर्थिक स्रोत के साथ-साथ लेवी उगाह कर खड़ा किये गये संपत्ति पर भी वार करेगी. नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान यह महसूस किया जा रहा है कि गिरफ्तारी या फिर कार्रवाई से माओवादी व नक्सली पूरी तरह से हतोत्साहित नहीं हो पा रहे है. ऐसे में यह जरूरी है कि लेवी से अर्जित किये गये संपति को जब्त किया जाये. इस दिशा में कार्य हो इसके लिए पलामू पुलिस पूरी सक्रियता के साथ लग गयी है.

नक्सली नितेश यादव के दस्ते ने पलामू में पिता-पुत्र की हत्या की, आश्रितों को मिलेगी नौकरी

पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने बताया कि इसे लेकर रणनीति तैयार की जा रही है. क्योंकि यह देखा जाता है कि माओवादी व नक्सली लेवी के राशि से अपनी व्यक्तिगत संपति अर्जित की है. वैसे लोगों के खिलाफ जब तक कठोर कार्रवाई नहीं होगी तब तक बात नहीं बनेगी. इसलिए पलामू पुलिस ने यह तय किया है कि वह इस मामले में राज्य के डीजीपी को लिखा जायेगा. अनुरोध किया जायेगा कि प्रावधान के तहत कार्रवाई की जाये ताकि मनोबल गिरे.

साथ ही वैसे लोग जो पैसे के लिए माओवादियों के मददगार बने हुए है वैसे लोगों पर भी कार्रवाई होगी. यदि यह साबित होता है कि माओवादी का मददगार बनकर कोई किसी व्यक्ति ने पैसा इकट्ठा किया है तो वैसे लोगों के भी खाते सील किये जा सकते है. जांच की जायेगी यदि उनलोगों को आय से अधिक संपति है तो उस संपति को भी जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी. एसपी श्री माहथा ने बताया कि हाल के दिनों में जो उग्रवादी घटना हुई है उसे गंभीरता से लिया गया है. माओवादियों के खिलाफ अभियान तेज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें