मेदिनीनगर. अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एएसआइ अभिमन्यु सिंह की भूमिका संदिग्ध पायी गयी. जिसके बाद एसपी रीष्मा रमेशन ने एएसआइ को निलंबित कर दिया.निलंबित एएसआइ अभिमन्यु कुमार सदर थाना में तैनात थे. जानकारी के अनुसार एएसआइ पर आरोप है कि दूसरे थाना क्षेत्र से अवैध शराब लदे गाड़ी को पकड़ा गया था. पकड़ने के बाद गाड़ी के ड्राइवर को अपनी गाड़ी में बैठा कर घूम रहे थे. मालिक को मैनेज करने के लिए मेदिनीनगर बुला रहे थे. सदर थाना प्रभारी के द्वारा पूरा मामला पकड़े जाने के बाद एसपी को रिपोर्ट किया गया. जिसके एएसआइ अभिमन्यु कुमार को निलंबित किया गया है. सदर थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि अवैध शराब पकड़े जाने के मामले में अभिमन्यु सिंह की भूमिका संदिग्ध पायी गयी थी. इसके बाद अभिमन्यु सिंह को निलंबित कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

