मेदिनीनगर : सोमवार को मंत्री केएन त्रिपाठी व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुरेश कुमार की अदालत में हाजिर हुए. मंत्री श्री त्रिपाठी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व कांग्रेसी नेता मदन तिवारी के खिलाफ वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव के दौरान आचारसंहिता उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया था.
इसके अलावा 2010 में भी आचारसंहिता उल्लंघन का मामला श्री त्रिपाठी व प्रमोद कुमार के खिलाफ दर्ज किया गया था. इन दोनों मामलों में आरोपियों का बयान दर्ज होने के बाद फैसला आना था, मगर न्यायालय द्वारा इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया गया. मंगलवार को फैसला सुनाया जायेगा.