Advertisement
25 करोड़ का कारोबार प्रभावित
मेदिनीनगर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के तत्वावधान में अखिल भारतीय बैंक हड़ताल का आह्वान किया. प्राइवेट बैंक छोड़ कर सभी सरकारी बैंक के पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल थे. बैंक का कामकाज पूरी तरह ठप रहा. बैंककर्मियों की हड़ताल के कारण 25 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ. आमलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. […]
मेदिनीनगर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के तत्वावधान में अखिल भारतीय बैंक हड़ताल का आह्वान किया. प्राइवेट बैंक छोड़ कर सभी सरकारी बैंक के पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल थे. बैंक का कामकाज पूरी तरह ठप रहा. बैंककर्मियों की हड़ताल के कारण 25 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ.
आमलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. यूनाइटेड फोरम के सचिव डीआर नायक व कर्मचारी संगठन के सचिव शैलेंद्र देव ने बताया कि बैंककर्मियों को सेवानिवृत्ति लाभ में बढ़ोतरी, ग्रेच्युटी की सीमा समाप्त, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति योजना सही रूप से लागू हो, पांच दिन की बैंकिंग लागू हो, वेतन समझौता की प्रक्रिया जल्द आरंभ करने, नोटबंदी के दौरान बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों को उचित मुआवजा देने, जनविरोधी बैंकिंग व श्रम नियमों में सुधार, आउटर्सोसिंग काम के विरोध करने व अन्य मुख्य उद्देश्यों को पूर्ति के लिए राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आयोजन किया गया. श्री नायक ने कहा कि सरकार इन सभी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो बैंक कर्मी व अधिकारी आंदोलन को तेज करेंगे. श्री देव ने कहा कि बैंककर्मियों की मांग को सरकार लागू करे, अन्यथा बैंककर्मी फोरम के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इसका खामियाजा सरकार को झेलना पड़ेगा. बैंककर्मियों ने जमकर नारेबाजी की. हड़ताल में बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया सहित कई सरकारी बैंक के कर्मी शामिल रहे.
चर्च रोड स्थित वनांचल ग्रामीण बैंक के मुख्य शाखा कार्य कर रहा था. सूचना मिलने के बाद एसबीआइ के बैंककर्मियों ने बंद करा दिया. हडताल पर सहयोग करने की अपील की. मौके पर बैंक अधिकारी संजय श्रीवास्तव, सुशांत रंजन, अरूण कुमार, लच्छु कश्यप पंकज राज, रूपक कुमार सिंह, लालो राम, विवेक कुमार, ओमप्रकाश दुबे, सुमित कुमार, सीता राम सहित कई बैंककर्मी व अधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement