21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांकी विस में नहीं चलेगी गुंडागर्दी : बिट्टू

विधायक ने किया तरहसी में कई योजनाओं का शिलान्यास तरहसी : पांकी विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र में विकास के साथ-साथ समाजिक भाईचारा का माहौल कायम रहे. इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ लगे हुए है. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो विकास विरोधी राजनीति कर […]

विधायक ने किया तरहसी में कई योजनाओं का शिलान्यास
तरहसी : पांकी विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र में विकास के साथ-साथ समाजिक भाईचारा का माहौल कायम रहे. इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ लगे हुए है.
लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो विकास विरोधी राजनीति कर रहे हैं. विकास कार्यों में गतिरोध पैदा कर जो लोग अपने राजनीतिक चमकाने चाहते हैं. वैसे लोगों के असली राजनीतिक चाल चरित्र से क्षेत्र की जनता पूरी तरह से वाकिफ है. विधायक श्री सिंह ने तरहसी प्रखंड में कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखी. इस मौके पर प्रखंड के छेचानी गांव में समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता समाजसेवी कृष्णा सिंह व संचालन सचिदानंद पांडेय ने किया. समारोह में विधायक श्री सिंह ने कहा कि कुछ पंचायत प्रतिनिधि ऐसे भी हैं, जो विकास में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं.
पर ऐसे लोगों को समझना चाहिए की क्षेत्र का विकास जरूरी है. यदि वैसे लोग अपने हरकतों से बाज नहीं आये, तो उनसे कानून सख्ती से निबटेगा. किसी की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने तरहसी प्रखंड में जिन योजनाओं की आधारशिला रखी, उसमें भालोगाड़ी से छेचानी तक, धुंआ रोड व बजलपुर में सड़क कालीकरण कार्य,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भवन, खाद्य आपूर्ति विभाग का गोदाम की योजना शामिल है. कहा गया कि यह योजना ससमय पूरा हो इसके लिए सक्रियता के साथ कार्य होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें