स्काउट गाइड की पलामू प्रमंडलीय रैली संपन्न
मेदिनीगर : छह फरवरी से जिला स्कूल के मैदान में चल रहे भारत स्काउट गाइड का पलामू प्रमंडलस्तरीय रैली का समापन सोमवार को हुआ. समापन समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने किया. डीइओ श्री महावर ने प्रमंडल के विभिान्न विद्यालयों के स्काउट गाइड के परेड का निरीक्षण किया.
इसके बाद स्काउट व गाइड का मार्च पास्ट हुआ. बीसीसी मिशन स्कूल की छात्राएं बैंड के साथ शामिल थी. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पांडु की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मनातू, बालूमाथ व पांडु की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि डीइओ श्री महावर ने कहा कि भारत स्काउट गाइड विद्यार्थियों को अनुशासन, देश प्रेम व सेवा की शिक्षा दे कर बेहतर नागरिक बनाने का काम कर रहा है. पांच दिवसीय रैली के दौरान जो सीखने को मिला उसे जीवन में उतारने की जरूरत है.
देश प्रेम व सेवा भावना विकसित करने से ही स्काउट गाइड का उद्देश्य पूरा होगा. कार्यक्रम का संचालन राज्य संगठन आयुक्त आमोद कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन गिरवर स्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र कु मार दुबे ने किया. इस मौके पर ईश्वर प्रसाद पांडेय, कमलानंद दुबे, अश्फाक अहमद, रमेश सिंह, नागेन्द्र तिवारी, विजय कुमार सिंह, तालकेश्वार सिंह, देवेन्द्र चौबे, श्रवण सिंह, प्रदीप कु मार , संजय कुमार त्रिपाठी, बिरबल लोहरा, दीपमाला दुबे, उपासना, साधना कुमारी आदि मौजूद थे.