Advertisement
सकारात्मक सोच से कार्य करें : बीडीओ
पांच लाभुकों को स्वच्छता दीप देकर बीडीओ ने किया सम्मानित पडवा : महात्मा गांधी जयंती पर पडवा पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया मेघनाथ मेहता उर्फ रामबालक ने किया. कार्यक्रम में स्वयं से शौचालय का निर्माण करने वाले पांच लाभुकों को बीडीओ सुरेंद्र कुमार ने स्वच्छता देकर सम्मानित किया. मौके […]
पांच लाभुकों को स्वच्छता दीप देकर बीडीओ ने किया सम्मानित
पडवा : महात्मा गांधी जयंती पर पडवा पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया मेघनाथ मेहता उर्फ रामबालक ने किया. कार्यक्रम में स्वयं से शौचालय का निर्माण करने वाले पांच लाभुकों को बीडीओ सुरेंद्र कुमार ने स्वच्छता देकर सम्मानित किया.
मौके पर बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि लोगों को हमेशा सकारात्मक सोच के साथ काम करने की जरूरत है, तभी इलाके का विकास हो सकता है. अधिक से अधिक योजनायें धरातल पर उतरे, इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि व प्रखंडकमिर्यों को सक्रियता के साथ कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पडवा प्रखंड की दो पंचायत छोड़ लगभग सभी पंचायत में खुले में शौच से मुक्त हो गया है. खुले में शौच करने से लोग कई बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं, जिसमें हजारों रुपये लग जाते हैं. आर्थिक परेशानी के साथ सामाजिक प्रतिष्ठा भी गिरती है. कार्यक्रम में लोगों ने कई समस्या रखी, जिस पर बीडीओ श्री कुमार ने प्रखंड के स्तर से जो समाधान हो सकता है, उसे करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने की जरूरत है.
कार्यक्रम में मोहन महतो, इंद्रदेव महतो, विशुनदेव साव, दिलीप चौहान, कपिलदेव महतो को स्वच्छता दीप देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर पेयजल व स्वच्छता विभाग के प्रखंड समन्वयक शंभुदेव सिंह, विनोद सिंह, राणा चौहान, देवेंद्र महतो, उर्मिला देवी, प्रियंका सिंह, सहिया माया कुशवाहा, अनिता देवी, इंदु देवी, पुष्पा मेहता, चांदशी देवी, ममता कुंवर, पुष्पा देवी, उर्मिला देवी, पार्वती देवी, राजीव महतो सहित कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement