10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों रुपये की एक्सपायरी दवा बरामद

लेस्लीगंज : लाखों रुपये की दवाइयां एक्सपायर हो गयी, लेकिन उसका वितरण मरीजों के बीच नहीं किया गया. मरीजों को शुद्ध पानी मिले, इसके लिए आरओ प्लांट लगाया गया, लेकिन वह शौचालय में रखा हुआ पाया गया. वहीं शौचालय पर ताला बंद था. बेड पर चादर नहीं थी. मरीजों का हाल बुरा था. यह स्थिति […]

लेस्लीगंज : लाखों रुपये की दवाइयां एक्सपायर हो गयी, लेकिन उसका वितरण मरीजों के बीच नहीं किया गया. मरीजों को शुद्ध पानी मिले, इसके लिए आरओ प्लांट लगाया गया, लेकिन वह शौचालय में रखा हुआ पाया गया. वहीं शौचालय पर ताला बंद था. बेड पर चादर नहीं थी. मरीजों का हाल बुरा था.
यह स्थिति लेस्लीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है. इसका खुलासा जिप अध्यक्ष प्रभा देवी के औचक निरीक्षण के दौरान हुआ. ग्रामीणों की शिकायत मिलने के बाद जिप अध्यक्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी. वहां की कुव्यवस्था देख कर उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों को फटकार लगायी.
कहा कि यह कैसी नारकीय स्थिति अस्पताल में बनाया गया है. लोग यहां पर बीमार होने के बाद स्वस्थ होने के लिए आते हैं, लेकिन यहां की जो स्थिति उसे देख कर ऐसा लगता है कि यहां स्वस्थ्य व्यक्ति भी बीमार हो जायेगा. अस्पताल की इस बदतर स्थिति को देखने के बाद उन्होंने कर्मचारियों का हाल जाना तो पाया कि कई कर्मी गायब थे.
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि जो स्वास्थ्यकर्मी इस केंद्र में बहाल हैं, वह उनकी बातें नहीं सुनती हैं. उनके निर्देश का पालन नहीं करने के कारण स्थिति ऐसी बनी है. उन्हें इस केंद्र में काम करने में काफी परेशानी होती है, आखिर वह अकेले कर क्या सकते हैं? जहां तक हो पाता है, वह मरीजों के लिए बेहतर करने का प्रयास करते हैं.
जिप अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले से उपायुक्त व सिविल सर्जन को अवगत कराया जायेगा. मौके पर प्रमुख रमेश राम, मुखिया धर्मेंद्र प्रसाद, संतोष मिश्रा, पूर्व प्रत्याशी लालसुरज, जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि राजमुनी राम, सुदर्शन सोनी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें