योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा
योजना की बैठक
मेदिनीनगर : राष्ट्रीय सेवा योजना की बैठक योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में पटना एनएसएस के निदेशक दीपक कुमार मौजूद थे. इसकी अध्यक्षता विवि के एनएसएस के समन्वयक डॉ राधा रमण किशोर ने की. बैठक में नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के अंतर्गत अंगीभूत व संबद्ध प्राप्त महाविद्यालय के प्राचार्य व प्रोग्राम पदाधिकारी मौजूद थे. मौके पर निदेशक श्री कुमार ने एनएसएस की महत्ता पर प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा कि इसे नियमित करने की जरूरत है. उन्होंने स्वच्छता व रक्तदान करने पर जोर दिया. कहा कि युवाओं में जागरूकता लाना जरूरी है. राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम को पूरी तरह से लागू करने की जरूरत है. विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अमर सिंह ने कहा कि एनएसएस को गांव-गांव तक ले जाने की जरूरत है. यह हमारे जीवन में समस्याओं का समाधान है. इसके प्रति जागरूकता लाना होगा. स्वच्छ भारत बनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है. विवि के समन्यवक डॉ आरआर किशोर ने कहा क अक्तूबर में शिविर लगाया जायेगा.
जो राशि दी गयी है, उसका 15 सितंबर तक उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करें, ताकि आगे का कार्य करने में परेशानी नहीं हो. डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी निशा रानी ने कई सुझाव दिये. कहा कि इसे शत प्रतिशत लागू करने के लिए लगातार प्रयास करना होगा. मौके पर महिला महाविद्यालय के प्राचार्या मोहनी गुप्ता, प्रोग्राम पदाधिकारी के अलावा विवि के सचिन कुमार, अनुप्रास वर्मा, रतन किशार मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे.
