Advertisement
मंगल भवन अमंगल हारी नारायणी तेरो नाम सुखारी…
मेदिनीनगर : रेड़मा चौक स्थित श्री राणी सती मंदिर में दो दिवसीय भादवा बदी अमावस्या महोत्सव बुधवार से शुरू हुआ. श्रीराणी सेवा समिति द्वारा हर्षोल्लास के साथ महोत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया. भक्तजनों द्वारा राणी सती दादी मां का अलौकि शृंगार किया गया. सुबह में […]
मेदिनीनगर : रेड़मा चौक स्थित श्री राणी सती मंदिर में दो दिवसीय भादवा बदी अमावस्या महोत्सव बुधवार से शुरू हुआ. श्रीराणी सेवा समिति द्वारा हर्षोल्लास के साथ महोत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया. भक्तजनों द्वारा राणी सती दादी मां का अलौकि शृंगार किया गया.
सुबह में पूजा-अर्चना के बाद महिला मंडल के सदस्यों द्वारा मंगल पाठ किया गया. अनूप कुमार तुलस्यान व उनकी पत्नी शिखा तुलस्यान ने गणेश की पूजा की, जबकि चंद्रप्रकाश सुरेका व उनकी पत्नी किरण सुरेका द्वारा ज्योत जलायी गयी. इसके बाद मंगलपाठ शुरू हुआ. मंगल पाठ में पारंपरिक परिधान में 111 महिलाएं शामिल थीं. श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ महिलाएं मंगल पाठ कर रही थीं. इसका नेतृत्व रांची से आये कलाकार मनीष सोनी कर रहे थे.
इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल भक्तजन भक्त वत्सला दुर्गा स्वरूपा श्रीराणीसति दादी जी का दर्शन कर आह्लादित हुए. कार्यक्रम के संयोजक आलोक सावड़ियां ने बताया कि शाम में भजन-कीर्तन का आयोजन श्रीश्याम मित्र मंडल द्वारा किया गया है. इसमें रांची के कलाकार मनीष सोनी भी भाग लेंगे. शाम में आरती होगी. गुरुवार की सुबह आरती व पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा तथा शाम में आरती के बाद महोत्सव का
समापन होगा. मंगलपाठ में शामिल महिलांए मंगल भवन अमंगल हारी, नारायणी तेरो नाम सुखारी के साथ पाठ कर रही थीं.
इसमें सरिता लाठ, आशा उदयपुरी, रेखा हाजीपुरी, ज्योति मारवाडी, मीरा कामदार, गीता सर्राफ, लवली मोदी, शशि कामदार, सरोज भिवानिया, सीमा खेतान, रेणु अग्रवाल, उषा दारूका, सीमा दारूका, बबीता सिंघानियां, लीला तुलस्यान, कविता सर्राफ, मधु गर्ग, कुसूम खेतान, शोभा गोयल, अंजु गोयल, शालिनी भिवानियां, मीना लाठ, सुनीता तुलस्यान, रेणु मोदी, विजेता जोशी, अंजु सिंघानियां, आदि महिलाएं शामिल थीं. महोत्सव को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष सुशील तुलस्यान, सचिव सुनील तुलसयान, उपाध्यक्ष सुशील कुमार सावडियां, राजकुमार सिंघानियां, कोषाध्यक्ष विशाल दारूका, संजय केजरीवाल, मनोज भिवानियां, पप्पू लाठ, भरत सावडियां, अनूप सुरेका, ललित तुलस्यान, अमित सुरेका, हेमंत सोनी, अंकित तुलस्यान, बाबू केजरीवाल, चिंटू कामदार, विमल पोदार आदि सक्रिय थे.
महोत्सव की सफलता में मारवाडी युवा मंच, प्रेरणा शाखा, श्रीश्याम मित्र मंडल, मारवाडी अग्रवाल पंचायत, मारवाड़ी अग्रवाल सेवा समिति एवं श्रीराणीसति महिला मंडल के सदस्यों की सक्रियभूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement