Advertisement
बालूमाथ में पंडरा डैम का बांध टूटा, बच्चा बहा
मेदिनीनगर, गढ़वा, गुमला, हजारीबाग, चतरा. भारी बारिश और आंधी-तूफान से पलामू, गढ़वा, गुमला, बालूमाथ, हजारीबाग, चतरा और रामगढ़ में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लातेहार जिला के बालूमाथ प्रखंड स्थित पंडरा डैम का बांध टूट गया, जिसमें बालक सूरजदेव गंझू (पिता अमृत गंझू)बह गया. वर्षा से कई जिलों की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. पुल-पुलिया […]
मेदिनीनगर, गढ़वा, गुमला, हजारीबाग, चतरा. भारी बारिश और आंधी-तूफान से पलामू, गढ़वा, गुमला, बालूमाथ, हजारीबाग, चतरा और रामगढ़ में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
लातेहार जिला के बालूमाथ प्रखंड स्थित पंडरा डैम का बांध टूट गया, जिसमें बालक सूरजदेव गंझू (पिता अमृत गंझू)बह गया. वर्षा से कई जिलों की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. पुल-पुलिया टूट गये हैं. नदियां उफान पर हैं. हजारों एकड़ में लगी फसलें नष्ट हो गयी है. कई पुल क्षतिग्रस्त हो गये. गढ़वा और हजारीबाग के कुछ इलाकों में 15 घंटे से बिजली गुल है.
गढ़वा के फरठिया सबस्टेशन पानी में डूब गया है. संभावित खतरे को देखते हुए चार दिन पहले यहां से बिजली की सप्लाई बंद कर दी गयी. तब से गढ़वा प्रखंड के गोवावल क्षेत्र के 20 गांव व डंडा प्रखंड की सभी तीन पंचायतों के लोग अंधेरे में हैं.
गुमला जिले में बिशुनपुर प्रखंड के रांची-नेतरहाट मार्ग पर स्थित बनारी नदी का पानी 10 घंटे तक पुल के ऊपर से बहता रहा. इस दौरान सैकड़ों वाहन पुल के दोनों ओर फंसे रहे. सिसई के नागफेनी स्थित पुराने पुल के ऊपर से भी पानी बह रहा है. डुमरी प्रखंड के नटावल व दीना गांव के बीच चरकाटोली नदी पर दो वर्ष पहले बने पुल का पिलर 10 फुट धंस गया, जिससे पुल टेढ़ा हो गया है.
लोहरदगा जिले में नदी-नाले उफान पर हैं. तालाब व बांध भर गये हैं. मन्हो नदी की तेज धार में एक व्यक्ति बह गया, लेकिन उसे बचा लिया गया. दक्षिणी कोयल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. भक्सो के समीप एवं सेरेंगहातु पुल के ऊपर पानी बहने से लोग भयभीत हैं.
इधर, चतरा जिले में भी बारिश से भारी नुकसान की खबर है. कुंदा प्रखंड में तीन घर ध्वस्त हो गये. 250 वर्ष पुराने बरगद के पेड़ समेत दो दर्जन पेड़ गिर गये. टंडवा में तीन पुलिया बह गयी.
तेज हवा से बिजली के तार टूट गये, जिससे कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. चतरा, सिमरिया और गिद्धौर में फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
रामगढ़ जिले में दामोदर व भैरवी नदी उफान पर हैं. रजरप्पा मंदिर परिसर जलमग्न हो गया है. पानी मां छिन्नमस्तिके मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंच गया है. 70 दुकानें बह गयी हैं. दर्जनों दुकानों में पानी घुस गया है. दुकानों के सामान बह गये. सीओ ने क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिये. बुधवार रात से ही भैरवी नदी पर बने छिलका पुल के ऊपर से पानी बह रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement