पड़वा(पलामू) : गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीएसआर इकाई ने बढकाभीठा मध्य विद्यालय, कजरी के चंदननगर प्राथमिक विद्यालय व कठौतिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को कंपनी के अधिकारियों ने पुरस्कृत किया.
शुक्रवार को कठौतिया उत्क्रमित मवि के बच्चों को पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर कठौतिया कोल माइंस के सुरक्षा प्रबंधक संदीप कुमार दुबे ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अधिकार के साथ-साथ अपने दायित्व को भी बताता है. 1947 को हमें आजादी मिली थी. लेकिन 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ, जिसमें लोगों को उनके दायित्व को भी बताया गया. उन्होंने कहा कि देश व संविधान के बारे में बच्चों को भी जानकारी रखनी चाहिए. एचआर प्रबंधक प्रमोद कुल्हर ने कहा कि कंपनी अपने माइंस एरिया में आने वाले गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य आदि बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सक्रियता के साथ लगी हुई है, क्योंकि जब गांव में खुशहाली होगी, तभी माइंस का भी विकास होगा.खदान सुरक्षा प्रबंधक राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों के प्रतिभा निखरती है. आज प्रतियोगिता का जमाना है.
ऐसे में शुरू से ही बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जागृत होना जरूरी है. नितेश पांडेय ने कहा कि शिक्षा से ही बेहतर समाज का निर्माण हो सकता है. स्कूल के प्रधानाध्यापिका शब्द कुमारी ने कंपनी द्वारा किये गये इस आयोजन के लिए बधाई दी. मौके पर जयंत शुक्ला, वीरमणि साहू, अजय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन पारा शिक्षक वीरमणि साहू ने किया.