शिकायत का अवसर नहीं दूंगी : रिनू
हरिहरगंज(पलामू) : अररूआ खुर्द के मुखिया रिनू देवी के समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला. गाजे-बाजे के साथ निकली विजय जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. जुलूस विभिन्न चौक-चौराहों से होकर गुजरा. मुखिया रिनू देवी ने डोर-टू-डोर जाकर लोगों का आभार प्रकट किया.
उन्होंने कहा कि जनता ने उनपर विश्वास रखते हुए दुबारा सेवा करने का मौका दिया है, वह शिकायत का अवसर नहीं देंगी. मौके पर अरविंद पासवान ने भी लोगों का भी आभार किया. इस मौके पर अमित कुमार, डीलर इंद्रदेव राम, गोपाल प्रसाद गुप्ता, फंटूश गुप्ता, संजय चौधरी, भगवान साव सहित कई लोग मौजूद थे.
विकास प्राथमिकता : अनिता देवी
पांकी. पांकी मध्य के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य अनिता देवी के समर्थकों ने जुलूस निकाला. अनिता देवी पूर्व मंत्री संकटेश्वर सिंह की बहू हैं. जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. लोगों के बीच मिठाई बांटी गयी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की विकास उनकी प्राथमिकता है.
विकास धरातल पर उतरे, इसका हरसंभव प्रयास किया जायेगा. मौके पर राजूरंजन सिंह, अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह, विजय सिंह, अजीत सिंह, लाल सिंह, पिंटू सिंह, ललन सिंह, अनुप सिंह, संजय सिंह, विनय सिंह, मिथिलेश सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे.