25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई के खैरा से चोरी मूर्ति की खोज में जुटी झारखंड पुलिस

जमुई के खैरा से चोरी मूर्ति की खोज में जुटी झारखंड पुलिसवरीय संवाददाता, रांचीजमुई जिले के खैरा प्रखंड से चोरी गये भगवान महावीर की प्रतिमा की बरामदगी में झारखंड पुलिस, बिहार पुलिस को मदद कर रही है. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय से भी राज्य पुलिस को दिशा-निर्देश मिला है. पत्रकारों से बात करते […]

जमुई के खैरा से चोरी मूर्ति की खोज में जुटी झारखंड पुलिसवरीय संवाददाता, रांचीजमुई जिले के खैरा प्रखंड से चोरी गये भगवान महावीर की प्रतिमा की बरामदगी में झारखंड पुलिस, बिहार पुलिस को मदद कर रही है. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय से भी राज्य पुलिस को दिशा-निर्देश मिला है. पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी अभियान ने बताया कि झारखंड पुलिस भी चोरी की घटना का सुराग लगाने में लगी हुई है. पुलिस के अधिकारी लगातार बिहार पुलिस के संपर्क में हैं. विभिन्न जिलों की पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह अपने इलाके में इस तरह की चोरी करनेवाले गिरोहों की गतिविधियों पर नजर रखें. उल्लेखनीय है कि जमुई जिला में खैरा प्रखंड झारखंड के गिरिडीह जिला के सीमा पर है. इस इलाके में एक-दो आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं, जो चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. हालांकि इन गिरोहों के द्वारा अब तक प्रतिमा चोरी करने के मामले का पता नहीं चला है. खैरा से चोरी गयी भगवान महावीर की प्रतिमा 24 सौ साल पुरानी है. इस प्रतिमा से जैन धर्म के लोगों का आस्था जुड़ा हुआ है. 2011 में रजरप्पा से हुई थी मूर्ति की चोरीझारखंड में वर्ष 2011 में रामगढ़ के रजरप्पा में मंदिर से मां छिन्नमस्तिका की मूर्ति की चोरी हुई थी. पुलिस ने लंबे समय तक मूर्ति को खोजने की कोशिश की थी. लेकिन मूर्ति की बरामदगी नहीं हो सकी थी. न ही इस मामले में शामिल अपराधी अब तक पकड़े गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें