संस्कृति व जरूरत के मुताबिक बनेंगे ग्रामीण आवासयूएनडीपी कर रहा है सर्वे, स्पेसिफिक डिजाइन होगा तैयार, कम लागत में बेहतर आवास बनाये जायेंगेझारखंड के लिए भी दी गयी जिम्मेवारीप्रमुख संवाददातारांची : ग्रामीण आवासों का निर्माण अब वहां की संस्कृति व जरूरत के मुताबिक होगा. यानी एक ही मॉडल डिजाइन पर आवासों का निर्माण नहीं होगा, बल्कि आवास तैयार करने के पहले लाभुकों की जरूरत देखी जायेगी. जहां आवासों का निर्माण कराना है, वहां की स्थिति देखी जायेगी. वहां की संस्कृति किस तरह की है, इसका आकलन किया जायेगा. इसके बाद कम से कम लागत में ग्रामीणों को बेहतर आवास मिले, इस दिशा में कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल एक तय राशि लाभुकों को दी जाती है, जिससे आवासों का निर्माण होता है. आवास के लिए मॉडल भी तय हैं, उसी अनुरूप सारी जगहों पर आवास बनते हैं. अब यही आवास कम लागत में वातावरण, संस्कृति व लोगों को ध्यान में रख कर बनाया जायेगा. यूएनडीपी इसके लिए सर्वे कर रहा है. केंद्र सरकार ने यूएनडीपी को इसकी जिम्मेवारी दी है. सारे राज्यों में इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है. यूएनडीपी से जुड़े लोग झारखंड में इसके सर्वे के लिए एक बार आ चुके हैं. फिर यहां आकर गांवों में जाकर सर्वे करेंगे. उन्हें यहां के संबंधित इंजीनियर व कर्मी भी सहयोग करेंगे. फिल्ड पर सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए भी कर्मियों का उन्हें सहयोग दिया जायेगा. वहीं, लाभुक के स्तर पर भी सहयोग लेना है. सारे लोगों के सहयोग से आवास के लिए स्पेसिफिक डिजाइन तैयार करने के बाद इसे इंदिरा आवास में ही लागू किया जायेगा. जिन्हें मिली है जिम्मेवारी झारखंड में सर्वे के लिए यूएनडीपी के आर मेहता के साथ ही प्रतीक जेवरी, हर्दिका दयालानी व तपस उपाध्याय को जिम्मेवारी दी गयी है. ये लोग झारखंड के विभिन्न इलाकों में जाकर क्षेत्र का सर्वे करेंगे. इसके बाद आवास के लिए स्पेसिफिक डिजाइन तैयार करेंगे.
संस्कृति व जरूरत के मुताबिक बनेंगे ग्रामीण आवास
संस्कृति व जरूरत के मुताबिक बनेंगे ग्रामीण आवासयूएनडीपी कर रहा है सर्वे, स्पेसिफिक डिजाइन होगा तैयार, कम लागत में बेहतर आवास बनाये जायेंगेझारखंड के लिए भी दी गयी जिम्मेवारीप्रमुख संवाददातारांची : ग्रामीण आवासों का निर्माण अब वहां की संस्कृति व जरूरत के मुताबिक होगा. यानी एक ही मॉडल डिजाइन पर आवासों का निर्माण नहीं होगा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement