85 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन के पहले दिन जिला परिषद पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी मोहित मुक्ति मंजर के समक्ष 16 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया, जबकि पंसस पद के लिए सदर एसडीओ अरुण एक्का व भू-अर्जन पदाधिकारी बंका राम के यहां 69 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. जिला परिषद पद के लिए जिन अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया, उसमें चैनपुर उतरी जिप क्षेत्र प्रेमलाल चौधरी, गोरखनाथ ठाकुर, चैनपुर पूर्वी जिप क्षेत्र से लक्ष्मण प्रसाद, अरूण पांडेय, धीरज प्रसाद जायसवाल, शैलेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, राजेंद्र बैठा, चैनपुर मध्य जिप क्षेत्र से अनिता देवी, मीना देवी, मेदिनीनगर दक्षिणी जिप क्षेत्र से राजेश कुमार विश्वकर्मा, योगेंद्रनाथ सिंह, संजय सिंह, पांडु जिप क्षेत्र से रामचंद्र साव, ललन चंद्रवंशी, रामगढ़ जिप क्षेत्र से कामेश्वर सिंह के नाम शामिल हैं. इसके अलावा पंसस पद के लिए चैनपुर प्रखंड से 33, विश्रामपुर से 9, पांडु से चार, रामगढ से चार व सदर प्रखंड से 19 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया.बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना लक्ष्य: संजयमेदिनीनगर दक्षिणी जिप क्षेत्र से जिला परिषद पद के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह ने शनिवार को नामांकन परचा दाखिल किया. परचा दाखिल करने के बाद श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना, किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाना उनका लक्ष्य है. वह राजनीति में सेवा भावना के लक्ष्य को लेकर आये हैं. श्री सिंह के नामांकन में क्षेत्र से काफी संख्या में लोग आये थे. लोगों में काफी उत्साह दिख रहा था.विकास का माहौल कायम रखूंगा : प्रमोदचैनपुर पूर्वी जिप क्षेत्र के जिप सदस्य सह प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने शनिवार को नामांकन परचा दाखिल करने के बाद कहा कि पांच वर्ष में जो विकास का माहौल उन्होंने बनाया था, उस माहौल को कायम रखना उनकी प्राथमिकता है, जो भी अधूरे कार्य रह गये हैं, उसे पूरा किया जायेगा. क्षेत्र में विकास योजनाओं को पूरा कराना उनका लक्ष्य है. श्री सिंह के नामांकन में काफी संख्या में लोग शामिल थे. लोग श्री सिंह के पक्ष में नारे भी लगा रहे थे.
BREAKING NEWS
85 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया
85 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन के पहले दिन जिला परिषद पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी मोहित मुक्ति मंजर के समक्ष 16 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया, जबकि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement