24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…भाई बिगहा में आशिक-ए- हुसैन कांफ्रेंस का आयोजन

अोके…भाई बिगहा में आशिक-ए- हुसैन कांफ्रेंस का आयोजन हेडलाइन…जुल्म पर जुल्म हुए, पर हक का दामन नहीं छोड़ाफोटो:–17एचडीएन02–आशिक ए हुसैन कांफ्रेंस में ओलेमा व अन्यहैदरनगर,पलामू.भाई बिगहा के अंसार मुहल्ला में आशिक-ए- हुसैन नवजवान कमेटी ने मुहर्रम के मौके पर नौ दिनों के आशिक-ए- हुसैन कांफ्रेंस का आयोजन किया है. शुक्रवार की रात कांफ्रेंस की शुरुआत […]

अोके…भाई बिगहा में आशिक-ए- हुसैन कांफ्रेंस का आयोजन हेडलाइन…जुल्म पर जुल्म हुए, पर हक का दामन नहीं छोड़ाफोटो:–17एचडीएन02–आशिक ए हुसैन कांफ्रेंस में ओलेमा व अन्यहैदरनगर,पलामू.भाई बिगहा के अंसार मुहल्ला में आशिक-ए- हुसैन नवजवान कमेटी ने मुहर्रम के मौके पर नौ दिनों के आशिक-ए- हुसैन कांफ्रेंस का आयोजन किया है. शुक्रवार की रात कांफ्रेंस की शुरुआत हाफिज अरशद रजा बनारसी ने तिलावत- ए- कुरआन- ए पाक से की. इस मौके पर मौलाना इमाद अशरफ ने कहा कि इस्लाम में त्याग का बहुत ही महत्व है. कर्बला की जंग भी उसी का एक नमूना है. कर्बला की जंग हक और बातिल के बीच जंग थी. उन्होंने कहा कि कर्बला के मैदान में प्यारे नबी स. के नवासों पर जुल्म पर जुल्म हुए, मगर उन्होंने हक का दामन नहीं छोड़ा. मुहर्रम उन्हीं की याद में हम हर वर्ष मनाया करते हैं. नातखां अरशद रजा बनारसी ने -जब कर्बला में आये दुलारे बतूल के ,शेरे खुदा के लाल नवासे रसूल के- पेश कर उपस्थित लोगों को शहीद- ए- कर्बला की याद डूबो दिया. मौलाना एखलाक खुर्शीद ने अपनी तकरीर में कहा कि शहीद- ए- कर्बला से सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमेशा हक की जीत होती है. हक का दामन किसी हाल में नहीं छोड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि जीवन में वह आदमी हमेशा सफल रहेगा जो सचाई व हक का दामन थाम के रखेगा. मौके पर नातखां शमसाद रजा औरंगाबादी ने भी एक से बढ़ कर एक नातिया कलाम पेश किया. कांफ्रेंस में आशिक ए हुसैन नवजवान कमेटी के अध्यक्ष सूरज कुमार पासवान, उपाध्यक्ष असगर अंसारी, सचिव किलावर अंसारी, खजांची साजिद अंसारी के अलावा सद्दाम अंसारी, मकबूल अंसारी, शाहिद हज्जाम, अशरफ हज्जाम,आमीर अली, तौसीफ अंसारी, इम्तेयाज अहमद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें