रक्त की कमी नहीं होने दी जायेगी : डीआइजी शहीद स्मरण दिवस पर गढ़वा में मेगा रक्तदान शिविरजिला पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त में 55 यूनिट रक्तदान हुआ 15जीडब्ल्यूपीएच16-रक्तदान के मौके पर डीआईजी, डीसी, एसपी व कमांडेंट 15जीडब्ल्यूपीएच29-फीता काटकर शिविर का उदघाटन करते पुलिस उप महानिरीक्षक प्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा पुलिस व सीआरपीएफ 172 बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 55 यूनिट रक्तदान किया गया. इसका उदघाटन पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह, उपायुक्त ए मुत्थु कुमार, सीआरपीएफ के कमांडेंट कैलाश आर्य तथा प्रशिक्षु आइएएस सुशांत गौरव ने संयुक्त रूप से किया. रक्तदान की शुरुआत उपायुक्त ए मुत्थु कुमार, कमांडेंट कैलाश आर्य व प्रशिक्षु आइएएस सुशांत गौरव ने रक्तदान कर किया. इस मौके पर डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने कहा कि आज शहीदों के स्मरण दिवस के मौके पर उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ 172 बटालियन ने 55 यूनिट रक्तदान किया गया. उन्होंने कहा कि गढ़वा ब्लड बैंक में रक्त की कमी नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने कहा कि रक्त देने के बदले में एक डोनर की जरूरत पड़ती है. इस समस्या को भी दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि गढ़वा में 160 यूनिट रक्त की खपत है. इसे दूर करने के लिए स्थायी निदान करना होगा. डीआइजी ने कहा कि प्रत्येक माह 25 यूनिट रक्तदान किया जाये, तो ब्लड बैंक में रक्त की कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी रक्तदान के लिए हमेशा तैयार है, क्योंकि पुलिस और आम जनता के बीच गहरा संबंध है. दोनों एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं. ऐसे में आम जनता का पुलिस कई तरीकों से ख्याल करती है. उसमें आज एक और तरीका रक्तदान जुड़ गया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा पड़ता है. इस मौके पर उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने कहा कि गढ़वा में रक्त की कमी से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं होने दी जायेगी. इस तरह का कार्यक्रम आगे भी आयोजित कर अधिक से अधिक रक्त संग्रह किया जायेगा. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, एसडीपीओ प्रेमनाथ, रंका एसडीपीओ अभय कुमार झा, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी संजीव रंजन, उप कमांडेंट बीके सिंह, डॉ शंकर लाल चाहत, इंस्पेक्टर अजय कुमार, अशोक कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी निरंजन कुमार, रेडक्रास सोसाइटी के ब्लड डोनेशन चेयरमैन कृत्यानंद श्रीवास्तव, युवा समाजसेवी डॉ पतंजलि केसरी, विनय कुमार सिंह, रामनाथ राम, नित्यानंद द्विवेदी, पुलिस मेंस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शिव कुमार तिवारी, संयुक्त मंत्री मो मुमताज अहमद, कोषाध्यक्ष रामकिशुन उरांव, केंद्रीय सदस्य सुंदर राम ने भी रक्तदान किया.
लेटेस्ट वीडियो
रक्त की कमी नहीं होने दी जायेगी : डीआइजी
रक्त की कमी नहीं होने दी जायेगी : डीआइजी शहीद स्मरण दिवस पर गढ़वा में मेगा रक्तदान शिविरजिला पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त में 55 यूनिट रक्तदान हुआ 15जीडब्ल्यूपीएच16-रक्तदान के मौके पर डीआईजी, डीसी, एसपी व कमांडेंट 15जीडब्ल्यूपीएच29-फीता काटकर शिविर का उदघाटन करते पुलिस उप महानिरीक्षक प्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा पुलिस व सीआरपीएफ 172 बटालियन के […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
