पाटन(पलामू) : भूमि विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट की घटना पाटन में हुई. इसमें दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हुए हैं. प्राथमिकी पाटन थाना में दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. विवाद व्यवसायी विनोद प्रसाद व सुनील प्रसाद के बीच हुई. बताया जाता है कि सुनील प्रसाद के घर के बगल में एक जमीन है, जिसमें एक घर बना हुआ है. उस घर का उपयोग सुनील प्रसाद द्वारा वर्षों से किया जा रहा है.
उसी को विनोद प्रसाद द्वारा खरीद लिया गया है. सोमवार को विनोद प्रसाद ने वहां जाकर कमरे में रखा समान फेंकने लगे और बताया कि जमीन की खरीदारी कर ली है. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों में मारपीट हुई. एक पक्ष का कहना है कि चूंकि जमीन उनके बगल में है, इसलिए दावा उनका बनता है. घायलों में एक पक्ष के सुनील प्रसाद, अरुण कुमार, अजीत कुमार, अमित कुमार व दूसरे पक्ष के विनोद प्रसाद, संदीप कुमार,रंजीत प्रसाद, अनिल प्रसाद शामिल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. लोगों का कहना है कि पूर्व में ही यह मामला थाना में गया था, यदि पुलिस सक्रिय होती तो मारपीट के इस घटना को टाला जा सकता था.