9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू में अकाल की स्थिति : किशोर

पलामू में अकाल की स्थिति : किशोर फोटो-7 डालपीएच-2कैप्सन-राशनकार्ड व धोती-साडी वितरण करते किशोरप्रतिनिधि:पड़वा:पलामूसतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने माना कि पलामू में सुखाड़ और अकाल की स्थिति बन गयी है. बारिश के मौसम में पलामू में औसतन 1100 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन उसकी जगह 600 मिमी बारिश हुई […]

पलामू में अकाल की स्थिति : किशोर फोटो-7 डालपीएच-2कैप्सन-राशनकार्ड व धोती-साडी वितरण करते किशोरप्रतिनिधि:पड़वा:पलामूसतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने माना कि पलामू में सुखाड़ और अकाल की स्थिति बन गयी है. बारिश के मौसम में पलामू में औसतन 1100 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन उसकी जगह 600 मिमी बारिश हुई है. हथिया नक्षत्र में मात्र दो दिन शेष बचे हैं, पर अभी तक एक दिन भी बारिश नहीं हुई है. स्थिति विकट है, पर किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि गरीब व किसानों के प्रति केंद्र व राज्य सरकार पूरे समर्पण भावना के साथ काम कर रही है. इसलिए स्थिति का आकलन करते हुए जो कार्य किसानों के हित में होगा, उसे सरकार द्वारा किया जायेगा. मुख्य सचेतक श्री किशोर बुधवार को पड़वा प्रखंड कार्यालय के पास राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत नये राशन कार्ड व साडी-धोती,लुंगी के द्वितीय किस्त का वितरण करने के बाद आयोजित सभा में बोल रहे थे. सभा की अध्यक्षता बीडीओ प्रीति सिन्हा ने की. संचालन मुकेश मेहता ने किया. सभा में श्री किशोर ने कहा कि राज्य में रघुवर दास के नेतृत्व में बेहतर कार्य हो रहे हैं. पिछले 25 वर्षों से राशन कार्ड बनने का काम रूका था. इससे गरीब परेशान थे. लेकिन केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद गरीबों के इस पीड़ा को समझा गया और गरीबों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने की दिशा में सक्रियता के साथ काम किया गया. सरकार की सक्रियता का ही प्रतिफल है कि आज गरीबों को राशन कार्ड मिल रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें यह शिकायत मिली थी कि कई जरूरतमंदों का नाम छूट गया था. जरूरतमंदों के नाम सूची में जोड़े जाये, इसके लिए अनुपूरक बजट के चर्चा के दौरान मामले को उठाया था, जिसके बाद छूटे हुए लोगों के नाम जोड़ने का भी अभियान चलाया गया. मौके पर झाविमो राजन मेहता ने कहा कि पलामू सुखाड़-अकाल की चपेट में आ गया है, किसान परेशान हैं. किसानो को राहत देने के लिए सरकार स्तर से कार्य होना चाहिए. इस मौके पर डीएसओ अल्बर्ट मिंज, एमओ रजनीकांत पांडेय, प्रमुख शारदा देवी, मुखिया सुनिता देवी, राजकमल तिवारी, दिनेश मिश्रा, विनोद सिंह, विनोद पासवान, योगेंद्र मेहता,राजकुमारी देवी,रामबालक मेहता, जयप्रकाश सिंह, धमेंद्र ठाकुर, नारायण साहु, भवनाथ सिंह, दीपक प्रसाद,बुद्धिनारायण पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.कार्ड की गुणवत्ता पर सवालसतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने राशन कार्ड की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया है. कहा कि 25 वर्षों के बाद कार्ड मिल रहा है, लेकिन जो कार्ड मिल रहा है, वह काफी कमजोर है. वह मुश्किल से एक माह भी नहीं चल पायेगा. वह रांची जाकर इस मामले में विभागीय मंत्री और सचिव से बात करेंगे. क्योंकि गरीबों के लिए राशन कार्ड काफी महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने एमओ को एक सप्ताह के अंदर पड़वा गोदाम से भी डीलरों को अनाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel