जपला-दंगवार पथ पर ट्रक ने बच्चे को कुचला, मौत
हुसैनाबाद : जपला-दंगवार मुख्य पथ के देवी मंदिर के समीप एक ट्रक की चपेट में नौ वर्षीय बालक आ गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. शहर के आक्रोशित लोगों ने जपला-दंगवार व देवरी मुख्य पथ के हरिहर चौक पर टायर जला कर रोड करीब तीन घंटे जाम कर दिया. इस कारण सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन घंटों फंसे रहे.
घटना सोमवार की दोपहर दो बजे की है. एक ट्रक (जेएच 01 एइ 2913) जिस पर सीमेंट लदा हुआ था, वह जपला आ रहा था. इसी दौरान देवी मंदिर के समीप ब्लॉक रोड निवासी राजू चौधरी का नौ वर्षीय पुत्र रंजन कुमार चौधरी ट्रक की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद ड्राइवर ट्रक लेकर देवरी रोड की ओर भागने लगा. ग्रामीणों का हुजूम देख कर ड्राइवर ट्रक को गैस गोदाम के समीप छोड़ कर फरार हो गया.
ट्रक के खलासी सिकू कुमार को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद शहर वासियों ने जपला-दंगवार रोड जाम कर दिया. पलामू उपायुक्त के निर्देश के आलोक में मृतक के परिजनों को नकद 20 हजार की राशि दी गयी तथा अन्य सुविधा देने के आश्वासन दिया गया.
इस पर तीन घंटा के बाद जाम समाप्त हुआ. मौके पर विधायक शिवपूजन मेहता, नगर अध्यक्ष रामेश्वर राम,अनुमंडल कार्यपालक पदाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा, बीडीओ जेम्स सुरीन, सीओ जितेंद्र कुमार मंडल, थाना प्रभारी संतोष गुप्ता, मुखिया सुनील सिंह, मानवाधिकार मिशन के अध्यक्ष उपेंद्र मेहता सहित अन्य की पहल सराहनीय रही.