हुसैनाबाद. जपला आरपीएफ के जवानों ने बीडी रेलखंड के कोसियारा स्टेशन से 50 बोतल टनाका देशी शराब जब्त किया है. इसकी कीमत 2250 रुपये बतायी गयी है. बोतलों पर सेल फ़ॉर झारखंड अंकित है. आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन सतर्क जारी है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अपराध नियंत्रण, आपराधिक गतिविधियों की निगरानी व अवैध शराब की रोकथाम अभियान को लेकर उप निरीक्षक दिनेश प्रसाद व जवानों द्वारा गश्ती के दौरान उक्त स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो के पास एक बोरी से अवैध शराब बरामद किया गया.अभियान में प्रधान आरक्षी एसके राय, आरक्षी मिथिलेश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

