छतरपुर(पलामू). सोमवार की शाम छतरपुर-पांडु पथ पर लोहराही गांव के समीप जीप पलटने से उस पर सवार नौ लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. घायलों में गुरदी गांव के ब्रह्मदेव यादव, बारा के केश्वर पासवान, कउवल के तजनी कुंवर, मुन्ना देवी, बाघमारा की फुलमति कुंवर, मंजू देवी, कपिल कुमार, सोनी देवी, संजू देवी शामिल है.
घायल के परिजनों का आरोप है कि इलाज के नाम पर केवल खानापूरी की जा रही है. फुलमति कुंवर का सर फट गया है, लेकिन उसका इलाज नहीं हो रहा था. कारण यह बताया गया कि चोट में जो इंजेक्शन लगता है, वह अनुमंडलीय अस्पताल में उपलब्ध नहीं है और चिकित्सकों द्वारा उसे बाहर से लाने के लिए कहा जा रहा था. इस सवाल पर फुलमति के परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा भी मचाया. बंद रही दुकानें छतरपुर(पलामू). गढवा के टाटीदीरी वनांचल ग्रामीण बैंक शाखा के कैशियर जयनील पांडेय के अपहरण के बाद हत्या के विरोध में सोमवार को छतरपुर के सभी बैंक व ग्राहक सेवा केंद्र बंद रहे.