प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. भीषण गरमी में मजदूरों की सुविधा के लिए राजमणि धर्मशाला में पनशाला खोला गया. एक मई को युवा समाजसेवी डा राहुल अग्रवाल ने पनशाला का उदघाटन किया. उन्होंने क हा कि देश के विकास में मजदूरों का अहम योगदान है. मजदूरों की उपेक्षा कर किसी भी राष्ट्र का विकास संभव नहीं है.
उन्होंने कहा कि मजदूरों को मान-सम्मान व उचित मजदूरी मिलनी चाहिए. मजदूरों की सुविधा का भी ख्याल रखा जाना चाहिए. मजदूरों के बिना उद्योग,व्यवसाय,कृषि कार्य या कोई भी निर्माण कार्य सफल नहीं हो सकता. मजदूर व्यवसाय व अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. मौके पर विशाल सिंह,राकेश कुमार सिंह,डब्लू पासवान सहित काफी संख्या में मजदूर मौज२ूद थे.