घटना एनएच-75 पर रजडेरवा के पास घटी
सतबरवा (पलामू) : रांची-मेदिनीनगर मार्ग (एनएच-75) पर सोमवार की सुबह कार (जेएच-01पी-0301) की चपेट में आने से छह वर्षीय नवनीत कुमार की मौत हो गयी, जबकि उसके दादा सूरज मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रजडेरवा के पास हुई. बताया जाता है कि कार रांची की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी.
दुर्घटना स्थल पर तीखा मोड़ है. जिसकारण विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो से टक्कर होने की स्थिति से बचने के लिए चालक ने कार को सड़क के किनारे कर दिया. जिसके बाद कार बेकाबू होकर सूरज मिस्त्री के आंगन से होते हुए उसके खेत में जा गिरी. खेत में सूरज मिस्त्री अपने पोते नवनीत कुमार के साथ पानी पटाने के लिए पाइप को जोड़ रहा था. कार की चपेट में आने से दोनों घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया. जहां नवनीत ने दम तोड़ दिया. वहीं सूरज मिस्त्री का इलाज चल रहा है.
उसका दाहिना पैर टूट गया है. दुर्घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. घटना के बाद बोलेरो फरार हो गया जबकि कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. घटना की जानकारी मिलने पर सतबरवा ओपी के एसआइ जेबेरिया मिंज दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.