हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद अनुमंडल से चार किमी दूर गेडुराही गांव की आबादी करीब एक हजार है.इस गांव में इन दिनों शुद्ध पेयजल का गंभीर संकट है. गांव की एक तिहाई आबादी फ्लोराइड युक्त पानी से प्रभावित हैं. शुद्ध पेयजल के अभाव में लोग फ्लोराइड युक्त पानी पीने को विवश हैं.
चार सरकारी चापाकल व हर घर में लगे चापाकल से भी दूषित पानी निकलता है. फ्लोराइड से प्रभावितों में बच्चे, युवक व महिलाएं भी शामिल हैं.