फोटो-नेट से प्रतिनिधि, हरिहरगंज (पलामू). हरिहरगंज के भगत तेंदुआ स्थित एसआरएम चित्रांश पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह सह अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पार्षद प्रतिनिधि राजेश राम व विशिष्ट अतिथि बसपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गौतम उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री राम ने कहा कि होली प्रेम व भाईचारगी की सीख देती है. होली के दिन रंगों में एक हो जाने का उद्देश्य यह है कि आपसी गिले-शिकवे भूल कर प्रेम व भाईचारगी के साथ जीवन जीयें. विशिष्ट अतिथि ने कहा कि बुराइयों को मिटा कर अच्छाइयों को ग्रहण करने की सीख होली देती है. कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर अमृता सिन्हा ने लोगों को प्रेम व भाईचारे के बीच होली मनाने की बात कही. बच्चों से कहा कि वह पढाई पर भी पूरा ध्यान रखें. होली में सावधानी भी बरतने की जरूरत है. मौके पर विद्यालय के चेयरमैन विजय कुमार सिन्हा, प्रधानाध्यापक नरेंद्र मालाकार, मुखिया प्रतिनिधि संतोष गुप्ता, मनीष कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, मोहम्मद मंसूर आलम, प्रमोद कुमार, शशिकांत कुमार शर्मा, विवेक कुमार, सत्येंद्र सिंह, मोहम्मद कलाम अकरम सहित कई लोग मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
….प्रेम व भाईचारगी की सीख देती है होली
फोटो-नेट से प्रतिनिधि, हरिहरगंज (पलामू). हरिहरगंज के भगत तेंदुआ स्थित एसआरएम चित्रांश पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह सह अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पार्षद प्रतिनिधि राजेश राम व विशिष्ट अतिथि बसपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गौतम उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने दीप […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
