मेदिनीनगर : बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) मुकेश कुमार महतो ने क्राइम मीटिंग की. इस दौरान थाना प्रभारियों को अपराध नियंत्रण की दिशा में सक्रियता के साथ काम करने का निर्देश दिया गया. यह कहा गया कि पूर्व में जो मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं, उन मामलों का निष्पादन ससमय हो.
इसे सुनिश्चित किया जाये. डीएसपी श्री महतो ने कहा कि पलामू के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा निर्देश दिया गया है कि डकैती कांड के उदभेदन के लिए पुलिस सक्रियता के साथ काम करें. इस आदेश के आलोक में वैसे थाना क्षेत्र जहां डकैती के कांड प्रतिवेदित किये गये हैं.
बैठक में विश्रमपुर थाना क्षेत्र के अमवा गांव में एक ही रात दो घरों में हुए डकैती कांड की भी चर्चा की गयी. यह बताया गया कि अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन पुलिस काम कर रही है. कांड के अनुसंधान में जो तथ्य मिले हैं, उसके मुताबिक इस कांड में शामिल अपराधी काफी शातिर थे.
डीएसपी श्री महतो ने कहा कि पुलिस आम लोगों के साथ मित्रवत व्यवहार रखे. ताकि पुलिस के पास सूचना पहुंचे. जो सूचना पुलिस को मिलती है, उसका सत्यापन करने के बाद कार्रवाई हो. बैठक में थाना प्रभारी जयगोविंद मुंडा,नोवेल कुजूर, शैलेंद्र सिंह, विपिन कुमार, विनोद पासवान, कुंदन राम, सतीश सिन्हा आदि मौजूद थे.