पांकी (पलामू) : पांकी के करार गांव स्थित शिव मंदिर के शिवलिंग पर रविवार को एक नाग लिपटा हुआ देखा गया. यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या लोग वहां पहुंच गये.
शिवलिंग से नाग लिपटा हुआ देख कर लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे थे. जिनकी आस्था भगवान शिव पर है, उनका कहना है कि यह भगवान की असीम कृपा है. लोगों ने शिवलिंग व नाग को प्रणाम किया. जबकि कुछ लोग यह भी चर्चा करते हुए देखे गये कि किसी द्वारा जानबूझ कर नाग को किसी सपेरे से वहां छोड़वाया गया है. हकीकत कुछ भी हो, पूरे इलाके में इस खबर की चर्चा जोर-शोर से चल रही है.