Advertisement
हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
मेदिनीनगर : शहर थाना पुलिस ने कुंड मुहल्ला से एक अपराधी को लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार ने पत्रकारों को बताया कि पकड़े गये अपराधी का नाम राजेश प्रसाद उर्फ मेल सिन्हा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुंड मुहल्ला में एक अपराधी पिस्तौल लेकर घुम रहा […]
मेदिनीनगर : शहर थाना पुलिस ने कुंड मुहल्ला से एक अपराधी को लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार ने पत्रकारों को बताया कि पकड़े गये अपराधी का नाम राजेश प्रसाद उर्फ मेल सिन्हा है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुंड मुहल्ला में एक अपराधी पिस्तौल लेकर घुम रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर उसे पकड़ा है. अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि किस उद्देश्य से हथियार लेकर घुम रहा था. कहीं वह हथियार सप्लायर गिरोह से तो नहीं जुड़ा है. इस बिंदु पर पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है.
पूर्व में राजेश प्रसाद उर्फ मेल सिन्हा का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. इसलिए पुलिस को लग रहा है कि वह कहीं न कहीं हथियार सप्लायर गिरोह से जुड़ा हुआ है. फिलहाल इस बिंदु पर पुलिस को कुछ भी नहीं बताया है. यह भी जांच की जा रही है कि वह कहीं किसी गिरोह से तो नहीं जुड़ा है. राजेश प्रसाद के पास से एक लोडेड पिस्तौल एक मैगजीन व दो मोबाइल बरामद किया गया है. मौके पर पुलिस निरीक्षक डीएन रजक, थाना प्रभारी व्यास राम मौजूद थे.
पेट्रोल पंप लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार
मेदिनीनगर. बाईपास रोड स्थित पेट्रोल पंप के लूटकांड का एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी व्यास राम ने बताया कि पूर्व में चंदन को गिरफ्तार किया गया था. उसी ने सोनू सिंह का नाम लिया था. उसके निशानदेही पर ही सोनू को पकड़ा गया है. इस मामले में शामिल दो अन्य लोग फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
हिरण के मांस के साथ एक गिरफ्तार
मेदिनीनगर. पुलिस ने एक युवक को हिरण के मांस के साथ गिरफ्तार कर वन विभाग को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार राजेश कुमार मनीष बस से हिरण का मांस लेने गया था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे पकड़ कर वन विभाग के अधिकारियों को हिरण के मांस के साथ राजेश को सौंप दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement