मेदिनीनगर. शुष्क भूमि कृषि परियोजना के तहत मंगलवार को चियांकी स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र में प्रशिक्षण सह बीज वितरण का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन सह निदेशक डॉ नजरूल सलाम ने किया. मौके पर श्री सलाम ने कहा कि जलवायु तेजी से बदल रहा है, इसका असर खेती पर दिखने लगा है. फसलों में कई तरह के रोग का प्रकोप बढ गया है. जानकारी के अभाव में किसान रसायनिक दवा का इस्तेमाल अंधाधुंध करते हैं, जिससे न केवल हमारा खाद्य पदार्थ दूषित हो रहा है, बल्कि पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है. इससे बचने की जरूरत है. परियोजना के उप समन्वयक प्रमोद कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण में लातेहार जिले के केचकी के 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग आर्थिक व सामाजिक रूप से काफी पिछड़ा है. इसलिए इस परियोजना के माध्यम से इसे गोद लिया गया है. आज इसी के तहत 600 किसानों को रबी फसल पर प्रशिक्षण दिया गया. इसके साथ गेहूं,चना,मसूर के उन्नत प्रभेद का बीज भी दिया गया है. इसके अलावा 170 लड़कियों व महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया गया है. इस मौके पर डॉ अनिल सिंह, डॉ अब्दुल माजीद अंसारी, डॉ ए पाल, डॉ अख्लाक अहमद, मुनीष कुमार सिंह, विजय सिंह सहित कई लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
600 किसानों को मिला रबी फसल का बीज
मेदिनीनगर. शुष्क भूमि कृषि परियोजना के तहत मंगलवार को चियांकी स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र में प्रशिक्षण सह बीज वितरण का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन सह निदेशक डॉ नजरूल सलाम ने किया. मौके पर श्री सलाम ने कहा कि जलवायु तेजी से बदल रहा है, इसका असर खेती पर दिखने लगा है. फसलों में कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement