मेदिनीनगर. उत्पाद विभाग की टीम ने कंटेनर से सवा करोड़ मूल्य की 15 हजार 552 लीटर अवैध शराब जब्त की है. शराब दमन से भूटान ले जायी जा रही थी. इसमें लदी हुई विदेशी शराब रॉयल स्पेशल प्रीमियम विस्की थी. गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम ने रेहला के शंखा स्थित हाईवे ओवर ब्रिज से जांच के दौरान कंटेनर को पकड़ा था. चालक हरिराम यादव के द्वारा पुलिस को कागज दिखाया गया था. सत्यता की जांच के लिए उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव ने उत्पाद आयुक्त झारखंड को पत्र लिखा था. दस्तावेज को कमिश्नर कस्टम एवं एक्साइज डिवीजन भूटान व कमिश्नर डिपार्टमेंट ऑफ एक्साइज दमन एंड दिउ को भी पत्र लिखा गया था. लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक उनका जवाब नहीं आया है. इसके बाद विभागीय सचिव के निर्देश के बाद शराब लदे कंटेनर को जब्त करते हुए चालक हरिराम यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में अशोक खेमानी, डायमंड लॉजिस्टिक ट्रेड ट्रांसपोर्ट दिल्ली, दीपक कुमार व अन्य पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मालूम हो कि गाड़ी नंबर एआर 06 बी 6343 से शराब लायी जा रही थी. यह कंटेनर दमन से चली है. गढ़वा होते हुए पलामू पहुंची थी. गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया गया है. पलामू से कंटेनर को रांची होते हुए सिलीगुड़ी के रास्ते भूटान जाना था. कंटेनर में 1800 पेटी शराब है. एक पेटी में 48 बोतल है. जिसमें 15 हजार 552 लीटर शराब है. जिसका मूल्य करीब सवा करोड़ है. संदेह के आधार पर अधिकारी कंटेनर के चालक से शराब के बारे में पूछताछ कर रहे थे. शराब दमन से भूटान भेजी जा रही थी. छापामारी में उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव, अवर निरीक्षक उत्पाद अनूप प्रकाश, अमित कुमार सिंह व सशस्त्र गृह रक्षक बल के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है