नौडीहा : सीआरपीएफ की 134 वीं बटालियन ने नौडीहा बाजार प्रखंड के नक्सल प्रभावित इलाका डगरा पंचायत के कई गांवों के ग्रामीणों के बीच कंबल व खाद-बीज वितरण किया. इस दौरान सीआरपीएफ के डगरा कैंप में शिविर का आयोजन किया गया. सीआरपीएफ कमाडेंट एडी शर्मा ने बताया कि सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों के बीच इस तरह का कार्यक्रम कर उन्हें सहयोग किया जा रहा है.
इसका मुख्य उदेश्य ग्रामीणों के साथ पुलिस का समन्वय स्थापित करना व बेहतर वातावरण तैयार करना है. इसी उद्देश्य को लेकर सीआरपीएफ ने वैसे इलाकों को चिह्नित कर कई तरह की गतिविधियां चलायी जा रही है. नक्सलियों के उन्मूलन के साथ-साथ गांव के विकास को ध्यान में रखकर डगरा में सीआरपीएफ का कैंप लगाया गया है. मौके पर डगरा कैंप के कंपनी कमांडर राजेंद्र सिंह, मुखिया सिकंदर सिंह,