जिप सदस्य की शिकायत पर बीडीओ ने की जांच कमेटी गठित
Advertisement
मृत व्यक्ति कर रहा आवास निर्माण कार्य!
जिप सदस्य की शिकायत पर बीडीओ ने की जांच कमेटी गठित नावाबाजार/पलामू : नावाबाजार प्रखंड की सोहदाग कला पंचायत के कुंभी कला में एक मृत व्यक्ति को मनरेगा मजदूर बनाकर उसके नाम पर पैसे की निकासी की जा रही है. इस मामले की शिकायत जिप सदस्य अनुज राम ने बीडीओ से की थी. आवेदन मिलने […]
नावाबाजार/पलामू : नावाबाजार प्रखंड की सोहदाग कला पंचायत के कुंभी कला में एक मृत व्यक्ति को मनरेगा मजदूर बनाकर उसके नाम पर पैसे की निकासी की जा रही है. इस मामले की शिकायत जिप सदस्य अनुज राम ने बीडीओ से की थी. आवेदन मिलने के बाद बीडीओ जहुर आलम ने इस पूरे मामले की जांच के लिए जांच कमेटी गठित की है.
मामला कुंभीकला का है. आरोप है कि कुंभीकला के मृत व्यक्ति कईल राम को मनरेगा मजदूर बनाया गया है. उसके नाम पर आवास भी आवंटित किया गया है. इसके साथ ही आवास में उसे मजदूर के रूप में भी दिखाकर मजदूरी का भुगतान किया गया है. आवेदन में कहा गया कि है कि कुंभीकला पंचायत के पंचायत सचिव रामानंत मेहता मृत व्यक्ति कईल राम का फर्जी कागजात बनाकर उसके पुत्र मुखलाल राम उर्फ पप्पू को आवास का लाभ दिया है.
शिकायत मिलने पर बीडीओ श्री आलम ने इस मामले की जांच के लिए बीपीओ आनंद कुमार के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की है. तीन दिन के अंदर रिपोर्ट जमा करने को कहा है. बीडीओ श्री आलम ने कहा कि यह गंभीर मामला है. जांच में मामला सही पाया गया तो दोषी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement