मेदिनीनगर : पंतजलि संस्था की रजत जयंती पांच जनवरी को मनायी जायेगी. इस अवसर पर पतंजलि योग समिति ने कई कार्यक्रम आयोजित किया है.
समिति के राजीव कुमार ने बताया कि रजत जयंती पर शहर के आर्य समाज मंदिर परिसर में सुबह- 5:30 बजे से आसन प्राणायाम का अभ्यास शुरू होगा. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ किया जायेगा. 11 बजे से आर्य समाज मंदिर में रजत जयंती समारोह शुरू होगा. इस दौरान पतंजलि के 25 वर्षों की सेवा, संघर्ष एवं सधना पर चर्चा की जायेगी. दोपहर एक बजे से चैनपुर के अकड़ाही में गरीब असहाय लोगों के बीच कपड़ा वितरण किया जायेगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्य सक्रिय है.