17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो व बाइक की टक्कर एक की मौत, तीन घायल

बालूमाथ : बालूमाथ थाना के बारियातू-फुलसू पथ पर डाढ़ा मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम बाइक व टेंपो की टक्कर में दिनेश उरांव (20), पिता- बुद्धू उरांव, ग्राम- मांरगलोया, बालूमाथ की मौत घटनास्थल पर हो गयी. बाइक सवार राजू उरांव (पिता- लिटुवा उरांव, ग्राम- मारांगलोया), परदेसी उरांव (पिता- स्व धनेश्वर उरांव, ग्राम- मारंगलोया व टेंपो […]

बालूमाथ : बालूमाथ थाना के बारियातू-फुलसू पथ पर डाढ़ा मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम बाइक व टेंपो की टक्कर में दिनेश उरांव (20), पिता- बुद्धू उरांव, ग्राम- मांरगलोया, बालूमाथ की मौत घटनास्थल पर हो गयी. बाइक सवार राजू उरांव (पिता- लिटुवा उरांव, ग्राम- मारांगलोया), परदेसी उरांव (पिता- स्व धनेश्वर उरांव, ग्राम- मारंगलोया व टेंपो सवार धीरज गंजू, ग्राम- बालूभांग गंभीर रूप से घायल हो गये.

स्थानीय ग्रामीणों व बालूमाथ पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ अशोक ओड़िया द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद धीरज, परदेसी व राजू की स्थिति को गंभीर देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. बताया जाता है कि एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर गोखलाबागी रिश्तेदार के यहां गये थे.

वापस आने के क्रम में बरियातू से बालूभांग जा रही टेंपो से टक्कर हो गयी. पुलिस की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा. पुलिस ने दिनेश उरांव के शव को कब्जे में लेकर बालूमाथ थाना ले आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें