मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता एनपीयू के कुलपति डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह ने की. बैठक में पूर्व में लिये गये निर्णयों की संपुष्टि की गयी. एनपीयू के नये कुलसचिव जयंत शेखर के पद पर नियुक्ति व पदभार ग्रहण करने को स्वीकृति दी गयी.
कुलपति डॉ सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की स्वीकृति के आलोक में विवि के पदाधिकारियों व एनपीयू के अंतर्गत चार अंगीभूत महाविद्यालयों के शिक्षकों का सातवें वेतन निर्धारण की अधिसूचना को स्वीकृति दी गयी.
उन्होंने कहा कि सिंडिकेट की पहली बैठकों में लिये गये निर्णयों की संपुष्टि सदस्यों ने की. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास के साथ पठन-पाठन का कार्य व निर्धारित समय पर विश्वविद्यालय परीक्षाफल प्रकाशित कर रहा है. बैठक में जेपीएससी की अनुशंसा के आलोक में कैरियर एडवांसमेंट योजना के अंतर्गत डॉ श्रवण कुमार की प्रोन्नति का अनुमोदन किया गया.
बैठक में कुलसचिव जयंत शेखर, सिंडिकेट के सदस्य हरिकृष्ण सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ एनके तिवारी, कुलानुशासक डॉ विभेश चौबे, प्रोफेसर एनआर राय, डॉ विरेंद्र कुमार, संतोष कुमार पासवान, डॉ श्रवण कुमार, डॉ अनिता सिन्हा, डॉ आरपी सिन्हा, आइजे खलखो, अरुण सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.