चैनपुर (पलामू) : चैनपुर के सेमरा वन पहाड़ी की गुफा सोमवार को भक्तों से अटा पड़ा था. बोल-बम, हर-हर महादेव, जय भोलेनाथ के नारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. सेमरा के वन पहाड़ी गुफा में शिवलिंग मिलने की खबर के बाद वहां जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है.
लोगों का कहना है कि इस इलाके पर भगवान शंकर की विशेष कृपा होनेवाली है. सेमरा वन पहाड़ी की गुफा जंगल के बीचों बीच है. आम दिनों में कोई भी आदमी वहां जाने से कतराता है. रास्ता भी संर्कीण और दुर्गम है पर इसकी परवाह किये बिना सोमवार को हजारों भक्त जल लेकर वहां पहुंचे और भगवान शंकर का जलाभिषेक किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रमोद कुमार सिंह भी पहुंचे, उन्होंने भी जलाभिषेक किया.
इसी सावन से शुरू हुई है पूजा-अर्चना
इसी सावन से गुफा पहाड़ी पर पूजा-अर्चना शुरू हुई है. कहा जाता है कि कुछ दिन पहले सेमरा के राजेश पांडेय को स्वप्न आया था, जिसके बाद वहां जाकर लोगों ने देखा था तो शिवलिंग आकार का पत्थर मिला था. उसके बाद गुफा की साफ -सफाई की गयी है. ग्रामीणों ने तय किया है कि इसे धार्मिक स्थल के रूप में वे लोग विकसित करेंगे.